बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों काफी चर्चा में है. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का घर का खरीदा था. हाल ही में उनकी न्यू ईयर पार्टी का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये तस्वीर एक सेल्फी, जिसे ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.
ऋतिक रोशन इस तस्वीर में काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह नेवी ब्लू टी-शर्ट पहने कैमरे के सामने गंभीरता पूर्वक देख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,”सीरियस सेल्फी.” ऋतिक की इस तस्वीर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग और उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं.
यहां देखिए ऋतिक रोशन का इंटेस लुक-
वरुण धवन और राकेश रोशन ने किया ये कमेंट
एक्टर वरुण धवन ने ऋतिक की तस्वीर पर कमेंट किया,”वोहआ..”इसके साथ ही उन्होंने फायर वाला इमोजी शामिल किया. ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने कमेंट बॉक्स में ‘स्मार्ट’ लिखा और एक थम्ब्ज अप वाला इमोजी भी शेयर किया.
2019 में दी दो सुपरहिट फिल्में
ऋतिक ने 2019 में दो बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी है, जिसमें ‘वार’ और ‘सुपर 30’ फिल्म शामिल है. वह जल्द ही 2017 की तमिल सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में अभिनेता सैफ अली खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे.
यहां देखिए मीका सिंह के साथ गाने और डांस का वीडियो-
मीका सिंह के साथ गाने और डांस वीडियो वायरल
बता दें कि न्यू ईयर के मौके पर मीका सिंह ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर किया है. इस वीडियो में ऋतिक रोशन अपने पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के एक सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और अपनी डांसिंग मूव दिखा रहे हैं. मीका और ऋतिक रोशन साथ में ‘एक पल का है जीना’ गा भी रहे हैं.