ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर राहत भरी खबर आई सामने, घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई
January 7, 2023
सड़क दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि शुक्रवार को मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में पंत के घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। फिलहाल वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली से घर लौटते वक्त रुड़की के पास नारसन में कार हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत को बेहतर उपचार के लिए देहरादून से मुंबई भेजा गया था। उन्हें 30 दिसंबर से दून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते बुधवार को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया। बीसीसीआई ने पंत के इलाज का पूरा प्रबंध किया है।
हादसे के दिन तड़के ऋषभ कार से रुड़की लौट रहे थे। तब वे कार में अकेले थे। तभी नारसन में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद पंत को दून के मसूरी डायवर्जन स्थित मैक्स अस्पताल लाया गया था। इस दौरान सामने आया कि पंत की लिगामेंट टियर की सर्जरी करनी होगी। इसके लिए पहले एमआरआई जरूरी है। बीसीसीआई ने बेहतर उपचार के लिए पंत को बुधवार को मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती करवा दिया।