एंग्री यंग मैन बने सूर्यकुमार यादव, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी से हुई नोकझोंक

साउथ अफ्रीका और भारत के बीज खेले गए पहले टी20I मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन के बीच नोकझोंक हुई। यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर में घटी। 15वां ओवर रवि बिश्नोई ने किया। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक थ्रो कलेक्ट किया। इससे यान्सन नाराज दिखे और उन्होंने संजू सैमसन से कुछ कहा।

साउथ अफ्रीका और भारत के बीज खेले गए पहले टी20I मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन के बीच नोकझोंक हुई। डरबन में खेले गए पहले मैच में दोनों के बीच कहासुनी हुई। मैदानी अंपायर्स के हस्ताक्षेप से मामला शांत हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर में घटी। 15वां ओवर रवि बिश्नोई ने किया। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पिच के राइट साइड से एक थ्रो कलेक्ट किया। इससे यान्सन नाराज दिखे और उन्होंने संजू सैमसन से कुछ कहा। इसके बाद सूर्यकुमार ने मामले में हस्ताक्षेप किया। दोनों के बीच थोड़ी देर तक बहस होती रही।

मार्को यान्सन के व्यवहार से दिखे नाराज
यान्सन के व्यवहार से नाखुश सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के आलराउंडर से बातचीत करते हुए देखा गया। दोनों के बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद मैदानी अंपायर्स ने दोनों को अलग किया। वापस अपनी जगह जाते हुए सूर्या को गेराल्ड कोएत्जी के साथ भी बातचीत करते हुए देखा गया। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। बिश्नोई ने 12 के निजी स्कोर पर मार्को यान्सन को चलता किया।

भारत का मैच में उम्दा प्रदर्शन
मैच की बात करें तो भारत ने टी20I में लगातार 11वीं जीत दर्ज की। संजू सैमसन के शानदार शतक के बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी पानी मांगते दिखे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 17.5 ओवर में 141 रन बनाकर सिमट गई। संजू को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com