देश की सरकारी एयरलाइंस कंपनी एअर इंडिया ने एक ऐसा फैसला किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एअर इंडिया ने ऐलान किया कि 16 अगस्त से किसी भी फ्लाइट में सबसे पहले चढ़ने के लिए सेना या उनसे जुड़े लोगों को बुलाया जाएगा. यानी अब फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास के यात्रियों से पहले भी सेना या उनसे जुड़े लोगों को बुलाया जाएगा. ये फैसला सेना के तीनों अंगों के जवानों पर लागू होगा.
आपको बता दें कि एअर इंडिया पहले ही घरेलू उड़ानों पर सेना से जुड़े लोगों को छूट देती है. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एअर इंडिया ने एक टिकट पर एक टिकट फ्री का भी ऑफर चलाया था. एअर इंडिया के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा कि बोर्डिंग गेटों पर अनाउंसमेंट के जरिए सुरक्षा बलों से जुड़े लोगों को जहाज में पहले चढ़ने का निमंत्रण दिया जाएगा.
एक एअर इंडिया अधिकारी ने कहा कि अभी भी अगर कोई सेना का जवान वर्दी में फ्लाइट में सफर करता है तो वह ताली बजाकर उनका स्वागत करते हैं. बता दें कि पूरे देश ने मंगलवार को 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है.