एकता कपूर के चर्चित और सफल शो ‘नागिन’ को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। टीआरपी में सभी शो के मात देने वाले इस शो के दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार था कि नागिन के अगले सीजन यानी नागिन-3 में कौन मुख्य किरदार में नजर आने वाले है तो हम आज इस सस्पेंस से पर्दा उठा देते हैं। 
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features