जी हाँ टीवी के चर्चित व मशहूर सीरियल हम बात क़र रहे है सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में नजर आ चुकीं एकता तिवारी के बारे में जिन्होंने सगाई कर ली है. जी हां बता दे कि, एकता तिवारी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर सुशांत कंड्या से 14 जून को सगाई कर ली है. दोनों की सगाई एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जहां सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही मौजूद रहे.शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन के साथ स्टेज पर हो गई ऐसी घटना, जिसकी वजह से हुआ बवाल…
इन दोनों की मिलन की दांस्ता भी काफी अद्भुत है. जी हाँ, बता दे की एकता व सुशांत की मुलाकात टीवी के क्राइम शो के सेट पर हुई थी. लव-स्टोरी के बारे में बात करती हुईं एकता बताती हैं, “हमने क्राइम पैट्रोल के बैक टू बैक 7 एपिसोड शूट किए.”
“दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे के प्रपोज नहीं किया था लेकिन पता चल गया था कि हमें प्यार हो गया है.” “बात अगर इंगेजमेंट की करें तो ये भी अचानक से हुई है. इसकी भी कोई प्लानिंग नहीं थी. हम एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं.”