बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ मल्टीप्लेयर गेम फौ-जी की वजह से भी खबरों में हैं। दरअसल, एक्टर ने PUB-G पर बैन लगने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक गेम FAU-G का पोस्टर रिलीज किया था। इस गेम के लिए कहा जा रहा है कि यह Pub-G की जगह ले सकता है और अक्षय कुमार ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल आत्मनिर्भर भारत से भी जोड़ा है। गेम की जानकारी सामने आने के बाद गेम का पोस्टर कॉपी किए जाने का मामला सामने आया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा कि इस गेम का पोस्टर कहीं से कॉपी किया गया है और लोगों ने एक्टर और गेम को लेकर कमेंट करने शुरू कर दिए। हालांकि, गेम का निर्माण कर रही कंपनी की ओर से इस पर स्पष्टीकरण आ गया है कि यह फोटो कॉपी नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अब nCore के को फाउंडर विशाल गोंडल ने बताया है कि गेम के पोस्टर में इस्तेमाल की गई फोटो के लिए उन्होंने शटरस्टोक से लाइसेंस लिया है और उसके बाद इसका इस्तेमाल किया गया है। साथ ही कंपनी फेक न्यूज फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करवाने के बारे में सोच रही है।
क्या है मामला?
दरअसल, गेम का एक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें बैकग्राउंड में तीन आर्मी जवान नज़र आ रहे हैं। आर्मी जवान की फोटो पर गेम के नाम आदि लिखे हुए हैं। पोस्टर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर होने लगे कि इस गेम का पोस्टर कॉपी किया हुआ है और लोगों ने आर्मी जवान वाली ऑरिजिनल फोटो भी शेयर करना शुरू कर दी। लोगों को कहना था कि गेम कंपनी को पोस्टर तो ऑरिजनल बनवाना था।
अब कंपनी ने इसका जवाब दे दिया है, जो बताता है कि इस फोटो को खरीदा गया है। बता दें कि हाल ही में सरकार ने कई मोबाइल एप्लीकेशन पर बैन लगाया है, जिसमें पबजी भी शामिल है। पबजी पर लगे बैन के बाद इस गेम के माध्यम से हिंदुस्तानी यूजर्स को ऐसा ही गेम देने की कोशिश है।