मनोरंजन जगत के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर अपनी आगामी मूवी “शेरशाह” के साथ ऑडियंस का मनोरंजन करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। जहां आज उनकी मूवी “शेरशाह” का फर्स्ट सांग ‘रातां लम्बियां’ रिलीज हो गया है। इस मूवी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड में एक बड़ा कमबैक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वही इस मूवी में सिद्धार्थ हमें बहादुर कैप्टन विक्रम बत्रा की यादों को वापस ज़िंदा करते हुए दिखाई देंगे। इस सांग में हमें उनके साथ मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी दिखाई दे रही हैं। इस सांग में दोनों की केमिस्ट्री बहुत सुंदर नजर आ रही है। इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अभिनेत्री कियारा हमें उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री इस सांग में ऑडियंस को बहुत पसंद आ रही है।
साथ ही इस सांग में विक्रम बत्रा एवं डिंपल चीमा की प्रेमा कहानी की झलक बताई गई है। जिसमें ये जोड़ी एक साथ मूवी देखने जाती है, कैसे छिप-छिप कर दोनों एक दूसरे से मुकालात किया करते थे, ये सभी चीजें इस नए सांग में बताई गई हैं। फिल्म के ट्रेलर ने ऑडियंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। जहां इस मूवी के ट्रेलर को कारगिल दिवस के एक दिन पूर्व कारगिल के बेस केम्प में इंडियन फाॅर्स के समक्ष रिलीज किया गया था। प्रशंसकों के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक्स को भी ये ट्रेलर बहुत पसंद है। जिसके कारण मूवी को लेकर प्रशंसक बहुत एक्साइटेड हैं।