मुंबई: मुंबई में अभिनेत्री और मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ शिकायत की गई है। बीजेपी नेता सुरेश नखुआ ने उर्मिला पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पवई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि उर्मिला ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है।
बीजेपी नेता सुरेश नखुआ ने कहा है कि उर्मिला ने एक टीवी शो में हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे हिंसक धर्म कहा था और ऐसा करके उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। बड़ी बात यह है कि नखुआ ने उर्मिला के खिलाफ शिकायत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एक पत्रकार का भी नाम लिया है। बता दें कि हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाली उर्मिला ने कांग्रेस का हाथ थामा है।
कांग्रेस ने उन्हें मुंबई नॉर्थ सीट से टिकट दिया है। इस सीट से वर्तमान में बीजेपी के गोपाल शेट्टी सांसद हैं। गौरतलब है कि इस सीट से मशहूर अभिनेता गोविंदा भी कांग्रेस की ओर से साल 2004 लोकसभा चुनाव में लड़ चुके हैं। गोविंदा ने इस सीट से बीजेपी नेता राम नाइक को हराया था। फिलहाल राम नाइक मौजूदा समय में यूपी के राज्यपाल हैं।