मुंबई। आजकल टीवी इंडस्ट्री भी बहुत बोल्ड हो गई है। टीवी स्टार्स भी बोल्ड सीन्स करने से पीछे नहीं हटते। लेकिन एक टीवी एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो गैर मर्द क्या अपने पति के साथ भी लिप-लॉक करने में शर्माती हैं। हम यहां बात कर रहे हैं फेमस टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख और उनके पति आमिर अली की।
संजीदा शेख बोलीं, मैं अपने पति आमिर को भी ऑनसक्रीन किस नहीं कर सकती
‘लव का है इंतजार’ के प्रमोशन के दौरान संजीदा से जब किसिंग सीन्स के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका हैरान कर देने वाला जवाब दिया। संजीदा बोलीं, मैंने आज तक किसी डायरेक्टर के सामने कोई शर्त नहीं रखी है, लेकिन मुझसे जब किसी डायरेक्टर ने किसिंग सीन करने के लिए कहा तो मैंने साफ मना कर दिया। इंडस्ट्री में इतने साल गुज़ारने के बाद लोगों को भी पता चला गया है कि मैं कहां कम्फर्टेबल हूं और कहां नहीं। मैं तो अपने पति आमिर के साथ भी कभी ऑनस्क्रीन लिपलॉक नहीं करूंगी। मुझे लगता है कि यह बहुत पर्सनल होता है।
‘लव का है इंतजार’ स्टार प्लस पर शुरु होने जा रहा है। इस शो में संजीदा के साथ बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट, मॉडल और एक्टर कीथ सकेरा भी नज़र आएंगे।