पवित्रा पुनिया एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने एक समाचार वेब साइट से एक्ट्रेस के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ये बहुत ही भयाक खबर है। मैं स्तब्ध हूं और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ये सच है। हे भगवान, मेरा दिल उनकी छोटी बेटी के लिए बारे में सोच कर बैठा जा रहा है। इतनी कम उम्र में अपने माता-पिता को खो देना बेहद दर्दनाक है।View this post on Instagram
रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 के घर में रूबीना और सोनाली के बीच जोरदार कैट फाइट देने को मिली थी। अब रूबीना ने उनके निधन पर दुख जताते हुए लिखा, इस खबर से बहुत दुख हुआ। सोनाली की आत्मा को शांति मिले। जैस्मिन भसीन वहीं, एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने ईटाइम्स से कहा, ये बहुत की बात है। सोनाली बहुत ही प्यारी, हंसमुख थी। वो हमेशा मुझे प्यार करती थी। ये उनके जाने का वक्त नहीं था। अली गोनी अभिनेता अली गोनी ने सोनाली फोगाट के निधन पर दुख जताते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक टूटा हुआ दिल पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। https://twitter.com/realhimanshi/status/1561955873437597696?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1561955873437597696%7Ctwgr%5Eb33945029733b92a16cceb3202f6b9481d330921%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Ftv-celebs-on-sonali-phogat-death-rubina-dilaik-ali-goni-abhinav-shukla-heartbroken-by-sonali-phogat-death-remembered-the-actress-23004545.html हिमांशी खुराना हिमांशी खुराना ने दिवंगत एक्ट्रेस की एक तस्वीर साझा कर उन्हें याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धजांलि अर्पित की है।Deeply saddened with the news! May your soul rest in peace 🙏🏼 Sonali Phogat !
— Rubina Dilaik (@RubiDilaik) August 23, 2022