टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को घूमना फिरना बहुत पसंद है. तभी तो कुछ माहों पश्चात् वो ट्रिप पर निकल जाती हैं. हिना खान वैलेंटाइन डे से पहले इजिप्ट घूमने चली गई थीं. अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग हिना मिस्र की सैर करने चली गई. हिना अब सोशल मीडिया पर अपने इस बेहतरीन ट्रिप की फोटोज साझा कर प्रशंसकों को जला रही हैं. कभी ऊंट की सवारी कर रही हैं, तो कभी पिरामिड एवं ऐतिहासिक इमारतों के साथ जबरदस्त पोज दे रही हैं.
बृहस्पतिवार को हिना ने अपनी इजिप्ट डायरी से नई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इन्हें साझा करते हुए हिना खान ने कैप्शन लिखा- इतिहास हमसे ताल्लुक नहीं रखता है, बल्कि हम इतिहास से ताल्लुक रखते हैं. हिना की ये फोटोज- Philae Temple Aswan की हैं. मंदिर की इमारतों के बीच हिना खान ने किलर पोज दिए हैं. वही हिना खान ने अपने फैशन का स्वैग इजिप्ट में भी दिखाया.
View this post on Instagram
बता दे कि हिना टेलीविज़न की फैशनेबल एक्ट्रेसेज में टॉप पर हैं. हिना खान ने प्रिंटेड Co-ord सेट पहना है. जो कि आउटिंग के अनुसार एकदम सही चॉइस है. अपने लुक को हिना ने व्हाइट स्नीकर्स, शेड्स के साथ पूरा किया है. खुले बालों में हिना खान बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वही हिना खान की इन तस्वीरों को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.