प्रदेश सरकार द्वारा महाविद्यालयों के एक्सटेंशन लेक्चररर्स के वेतन को बढ़ा दिया गया है। अब लेक्चररर्स को मासिक 25 हजार रूपए वेतन दिया जाएगा। गौरतलब है कि पहले यह वेतन 18 हजार रूपए प्रति माह था। शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने कहा कि दरअसल एक्सटेंशन लेक्चररर्स काफी समय से मांग कर रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, गायत्री प्रजापति के खिलाफ दर्ज हो गैंगरेप की FIRआपका बच्चा नहीं पीता दूध तो बनाइए ये ख़ास सेहत वाल ड्रिंक, दौड़ कर आएगा पीने
इनकी मांग पूरी की गई है। इस तरह के बदलाव से जहां राज्य में 25 करोड़ 20 लाख रूपए का अतिरिक्त दबाव खजाने पर होगा वहीं इससे 3 हजार एक्सटेंशन लेक्चररर्स को लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा एक्सटेंशन लेक्चररर्स को लेकर कहा गया है कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर प्रतिबद्ध है। ऐसे में इस बदलाव से शिक्षा व्यवस्था अच्छी होगी।