ग्वालियर सिटी के गांव की एक युवती सरकारी अस्पताल में एक्स-रे कराने गई। ऑपरेटर उसके ही गांव का था, लिहाजा युवती अकेली ही एक्स-रे रूम में चली गई।
जब वेटर के साथ लिफ्ट में फंसी दीपिका तो करने लगी कुछ ऐसा… देखे विडियो आपरेटर ने युवती को मशीन के नीचे लिटाया और X-ray के नाम पर कपड़े उतारकर छेड़खानी करने लगा। युवती ने विरोध किया तो ऑपरेटर ने रेप की कोशिश की। युवती किसी तरह खुद को आजाद कराकर भाग निकली और पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत दर्ज होने की सूचना मिलते ही ऑपरेटर फरार हो गया। ये है मामला…..