नई दिल्ली: एक आइडिया आपकी जिंदगी बदल देता है। अब ये कहावत सच साबित हो रही है। एक आइडिया आपको पांच करोड़ रुपए दिला सकता है। यकीन करना मुश्किल है लेकिन ये सच है।
मोदी सरकार ने दिया एक और बड़ा तोहफा, फ्री हुई सबसे जरूरी सर्विस
पूरी दुनिया पर्यावरण में आ रहे तेजी से बदलावों से मच रही उथल-पुथल से परेशान है और इसको लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इनसे जुड़ी समस्याओं को लेकर सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं।
इससे दूर स्वीडन के एक रिस्क स्पेशलिस्ट और समाजसेवी ने इससे निजात पाने का नया आइडिया मांगा है और बेहतरीन आइडिया देने वाले को 5 मिलियन डॉलर यानि 34.35 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
ग्लोबल कम्युनिटी से आगे आने की अपील
इसकी घोषणा 1956 में हंगरी से पलायन कर स्वीडन में शरणार्थी के रूप में बसने वाले समाजसेवी लास्जलो सॉमबैटफैलवी ने की है। एक शरणार्थी से स्वीडन के स्टॉक मार्केट में अपना तकदीर चमकाने वाले 89 वर्षीय इस समाजसेवी का कहना है कि ग्लोबल क्राइसिस के परिणाम बहुत भयंकर हो सकते हैं। नई समस्याएं न केवल अंतरराष्ट्रीय स्वरूप की हैं, बल्कि इंटरनेशनल सिस्टम को इसका समाधान निकालने के लिए आगे आने का संकेत दे रही हैं।