कृतिका चौधरी के बाद अब इंडस्ट्री में एक और अभिनेत्री की मौत की खबर सामने आ रही है। भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव ने आत्महत्या कर ली है, 29 साल की इस अभिनेत्री ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी है। पुलिस के अनुसार अंजली की लाश पंखे से लटकी हुई मिली है।
रविवार के दिन जब अंजली के घर वाले ने उसे फोन किया, तो उसने सारा दिन अपना फोन नहीं उठाया। इसके बाद अंजली के रिश्तेदारों ने अंजली के मकान मालिक को फोन लगाया। मालिक के पास फ्लैट की दुसरी चाबी थी, जिसे लेकर वह तुरंत आ गया। जब फ्लैट मालिक ने दरवाजा खोला तो अंजली पंखे से लटकी हुई थी।
अभी-अभी: अभी-अभी: ‘बेशर्म’ सनी लियोन ने छोड़ा नहीं है ‘सेक्स बिज़नस’, वाइरल हुआ नया और अब-तक का सबसे हॉट MMS…देखें Video
अंजली श्रीवास्तव मुंबई के जुहू इलाके के फ्लैट में रहती थी और भोजपुरी इंडस्ट्री में काम के लिए स्ट्रगल कर रही थी। हालही में उसने ‘केहू ता बा दिल में’ फिल्म शूट किया। अंजली आखिरी बार 6 जून को अपने फेसबुक अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट की थी, इस पोस्ट में अंजली ने अपने पैरेंट्स को शादी की साल-गिरह की बधाई दी थी।
अभी-अभी: अगर चाहते हैं बेहतर प्रेमी बनना, तो यहां खुला है दुनिया का पहला सेक्स स्कूल, सिखाएंगे छात्रों को बेहतर प्रेमी बनना
पुलिस अब इस बात की जाँच कर रही है कि अंजली ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? अंजली के रूम में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी पुलिस ये पता करने में लगी है कि अंजली के साथ उस घर में कौन कौन आया जाया करता था?
अभी अंजली की पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि ये हत्या है या आत्महत्या?
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features