क्या आपने कभी सोचा है कि एक डॉलर और एक रुपया बराबर हो जाए तो क्या होगा? इस समय एक डॉलर को रूपये में बदलने पर कई हिस्से हो जाते हैं। यानि डॉलर के मुकाबले रुपया बेहद कमजोर है।
जियो से घबराए वोडाफोन ने लांच किया धमाकेदार ऑफर
लेकिन अगर एक डॉलर एक रूपये के बराबर हो जाए तो? बेशक अभी भारत की बेकार आर्थिक स्थिति और नीतियों एवं कमजोर शासन के चलते ऐसा संभव ही नहीं नामुमकिन सा है।
मगर फिर भी अगर कभी एक डॉलर और एक रुपया एक समान हो जाएँ तो उसके बेहद चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं
कि क्या होगा अगर ऐसा हुआ तो :-
1) सब कुछ हो जायेगा सस्ता – रोजमर्रा की बेशकीमती वस्तुएं जैसे कि फ्रीज, टीवी, गाड़ी, इत्यादि सब सस्ते हो जायेंगे।