एक बार फिर ओटीटी पर दिखेगा तापसी का जादू,आकर्ष खुराना की ‘रश्मि रॉकेट’ का जल्द ही आएगा फैसला

सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू की एक और फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर जारी हॉलीवुड सिनेमा के धमाल के बीच हिंदी फिल्मों के लगातार अपेक्षित कारोबार न कर पाने के चलते तमाम हिंदी दूसरी हिंदी फिल्मों ने भी हाल ही में सीधे ओटीटी का रास्ता पकड़ा है। सनी कौशल की डेब्यू फिल्म ‘शिद्दत’ ओटीटी पर जा चुकी है। तापसी पन्नू की ‘रश्मि रॉकेट’ भी ओटीटी की लाइन में लग चुकी है। तमाम और चर्चित फिल्में भी आने वाले दिनों में सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा री हैं। इनमें अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’ भी शामिल है।

कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद देश में हिंदी फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस अभी मेहरबान नहीं हुआ है। ये और बात है कि इस दौरान हॉलीवुड फिल्मों ने सिनेमाघरों में हंगामा मचाया हुआ है और इन फिल्मों को खासे दर्शक भी भारत में मिल रहे हैं। दूसरी लहर के बाद रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों ‘शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ ने भारत में स्थानीय फिल्मों से बेहतर कारोबार किया है। देसी फिल्मों में ‘बेलबॉटम’ से फिल्म वितरकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। ‘चेहरे’ और ‘थलाइवी’ तो पहला वीकएंड भी ठीक से नहीं गुजार पाईं और फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गईं।taapsee pannu

महाराष्ट्र के सिनेमाघर लगातार बंद होने और देश के दूसरे हिस्सों में भारतीय फिल्मों के लिए माहौल सही नहीं होने के चलते ही फिल्म निर्माता अब अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी पर रिलीज कर देने को ही सुरक्षित मान रहे हैं। सोमवार को सामने आई जानकारी के मुताबिक तापसी पन्नू की अरसे से चर्चित फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ दशहरा के मौके पर 15 अक्टूबर को सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी।रश्मि रॉकेट

फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ छोटे से गांव की एख ऐसी युवती की कहानी है जिसे कुदरत की एक खास नेमत मिली हुई है। आकर्ष खुराना निर्देशित ये फिल्म नंदा पेरियासामी की लिखी एक कहानी पर आधारित बताई जाती है। फिल्म की लेखन टीम में नंदा पेरियासामी के अलावा अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों भी शामिल हैं। कनिका ने ही तापसी की पिछली फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ भी लिखी थी।taapsee pannu

फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के अन्य कलाकारों में सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेन्युली और सुप्रिया पिलगांवकर भी शामिल हैं। अपनी इस नई फिल्म के बारे में तापसी पन्नू कहती है, ‘ फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ एक अलग तरह से मेरे लिए खास है। आमतौर पर मेरे पास जब कोई फिल्म आती है तो इसके निर्देशक पूरी स्क्रिप्ट लेकर ही मुझसे संपर्क करते हैं। लेकिन, ये फिल्म सिर्फ एक लाइन के तौर पर मेरे पास चेन्नई में पहली बार आई। पहले दिन से ही हर कोई कहानी के बारे में इतना निश्चित था कि इसके लिए टीम बनाने में कभी भी किसी मोड़ पर दिक्कत नहीं आई। इस फिल्म को लेकर मुझे बेहद गर्व है।” ‘रश्मि रॉकेट’ 15 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज हो रही है।

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com