आरा(ब्यूरो)- एकबार फिर नोटबंदी का असर दिखने लगा। भोजपुर जिला मे ए टी एम पडी है खाली । मशीन पर बोर्ड लगा दिया है कि मशीन खराब है। अभी शादी का माहौल है लोग पैसे के लिए परेशान है। एटीएम खराब है या पैसे नही है।यह भी पढ़े:> महज़ तीन ही दिनों में ही 1000 करोंड के पार पहुँची बाहुबली-2, जानें टूटे कौन-कौन से रिकार्ड
शादी का माहौल और खाली पड़े एटीएम से लोगों को काफी समस्याएँ झेलनी पद रही हैं जिससे लोगों में आक्रोश है| अब ऐसे समय में सभी बैंक के कर्मचारी लापरवाह हैं या फिर उन्हें कैश ही नहीं मिल पा रहा है यह तो नहीं पता लेकिन अगर इसी तरह माहौल रहा तो लोगों को दैनिक ज़रूरतों को भी पूरा करने में भी आफत हो जाएगी|