Instagram ने एक बार फिर से नया अपडेट जारी किया है। नए अपडेट के बाद आपको व्हाट्सऐप जैसा ही इंस्टाग्राम में भी पता चल जाएगा कि कोई यूजर्स लास्ट कितने बजे तक एक्टिव था। हालांकि यह फीचर आपको न्यूज फीड में नहीं दिखेगा। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम मैसेजिंग सेक्शन में जाना होगा।लास्ट सीन या लास्ट एक्टिव फीचर फेसबुक मैसेंजर और WhatsApp में बहुत पहले से ही है। वहीं अब फेसबुक ने इसे अपने प्लेटफॉर्म Instagram के लिए भी जारी किया है। बता दें कि इंस्टाग्राम फेसबुक के स्वामित्व में है।
इंस्टाग्राम ने लास्ट सीन फीचर को Show Activity Status के नाम से जारी किया है जो डिफॉल्ट रूप से एक्टिव होगा लेकिन आप चाहें तो सेटिंग्स में जाकर इसे डी-एक्टिव भी कर सकते हैं। हालांकि अगर आप अपना एक्टिविटी स्टेटस ऑफ कर देते हैं तो आप दूसरे की भी एक्टिविटी स्टेटस नहीं देख पाएंगे। यह फीचर जल्द ही एंड्रॉयड और iOS के लिए पूरी तरह से रिलीज कर दिया जाएगा।