टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो डिजिटल टीवी स्पेस (DTH सर्विस) में उतरने की तैयारी कर रहा है। इंटरनेट के बाद जियो देश में सबसे सस्ती DTH सर्विस देगी।
अभी-अभी: बिहार में हुआ सबसे बड़ा हादसा, चारो तरफ बिछ गई लाशे
इससे ग्राहकों को तो फायदा होगा लेकिन एयरटेल, डिश टीवी, टाटा स्काई, सन टीवी और वीडियोकॉन जैसी कंपनियों की नींद उड़ सकती है। ऐसे में कंपनियां मोबाइल यूजर्स बाद अब डीटीएच यूजर्स को भी टैरिफ में कटौती के साथ आकर्षक ऑफर दे सकती हैं।

रिलायंस जियो सबसे सस्ती डीटीएच सर्विस प्रोवाइड कर सकती है। सूत्रो के मुताबिक जियो का प्लान 185 रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल दूसरी कंपनियांं 275 से 300 रुपए वसूल रही हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features