एक बार फिर ‘हंगामा 2’ में ‘चुरा के दिल मेरा’ थिरकती नजर आई शिल्पा शेट्टी, देखिए ये टीजर…

 बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने करियर के शुरुआती दौर के फेमस सॉन्ग ‘चुरा के दिल मेरा’ (Chura ke Dil Mera) के लिए आज भी पसंद की जाती हैं. वह अब एक बार फिर इसी गाने के रिक्रिएट वर्जन ‘चुरा के दिल मेरा 2.0’ (Chura Ke Dil Mera 2 Point 0) पर थिरकती नजर आ रही हैं. ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) के इस गाने का शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है.

मिजान संग थिरकीं शिल्पा 

कॉमिडी फिल्म ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही लोगों को इस गाने का इंतजार है. आज शिल्पा शेट्टी ने गाने का टीजर रिलीज करते हुए बताया है कि ये गाना कल यानी मंगलवार को रिलीज होने वाला है. गाने के टीजर में शिल्पा और मिजान जाफरी (Mizaan Jaffrey) थरकते नजर आ रहे हैं. देखिए ये टीजर…

मजेदार मिस्ट्री वाली है कहानी

 

टीजर देखने पर जो कहानी समझ आ रही है उसके हिसाब से फिल्म में शिल्पा शेट्टी परेश रावल की वाइफ की भूमिका निभा रही हैं. इसी बीच शिल्पा, मिजान जाफरी को मुश्किल से निकलने में मदद करने की कोशिश करती हैं, लेकिन परेश रावल को लगता है कि उनकी वाइफ यानी शिल्पा शेट्टी का उनसे अफेयर है और उलझन बढ़ती जाती है और ठहाके मिलते जाते हैं.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com