एक बार फिर AAP ने लगाए MCD पर आरोप, कोर्ट में भी दायर की याच‌िका

एक बार फिर AAP ने लगाए MCD पर आरोप, कोर्ट में भी दायर की याच‌िका

आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर भाजपा शासित एमसीडी पर हमला बोला है। पार्टी का आरोप है कि इमारतों की सीलिंग व डी-सीलिंग के नाम पर दिल्लीवासियों से पैसा वसूला जा रहा है।एक बार फिर AAP ने लगाए MCD पर आरोप, कोर्ट में भी दायर की याच‌िका
आप ने इस मामले में हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की है। आप नेता दिलीप पांडेय ने बुधवार को आरोप लगाया कि तीनों निगम भ्रष्टाचार का गढ़ बन गए हैं।

आम दिल्लीवासियों की गाढ़ी कमाई से एमसीडी के ऊपर से नीचे तक के नेताओं की जेब गर्म की जा रही है। दिलीप के मुताबिक, अवैध निर्माण के नाम पर पहले से एमसीडी में घूसखोरी हो रही थी, अब सीधे-सीधे एमसीडी सीलिंग व डी-सीलिंग के नाम पर जनता को लूट रही है।

आप नेता के मुताबिक, दक्षिणी निगम में नेता विपक्ष रमेश मटियाला ने एमसीडी से कुछ सवाल किए थे, जिसके जवाब चौंकाने वाले हैं। वहीं, तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से एमसीडी का बिल्डिंग विभाग उगाही कर रहा है। सदन के अंदर वाले पार्षद जवाब मांग रहे हैं, लेकिन एमसीडी इसमें भी नाकाम है। 

आप के दक्षिणी एमसीडी से सवाल

-जून 2014 से 31 जुलाई 2017 तक 4 जोन में कुल कितने अवैध निर्माण हुए, जोन वाइज वर्षों के मुताबिक ब्योरा दें। 
-उपरोक्त में से कितने अवैध निर्माण को गिराया गया, कितनों को सील किया गया। 
-सील की गई संपत्तियों में से कितनों को डी-सील किया गया। 
-अवैध निर्माणों पर डेमोलिशन की कार्रवाई में कितनी संपत्तियों पर तोड़नेे की आंशिक कार्रवाई की गई और कितनी को पूरी तरह तोड़ा गया। 
-जिन संपत्तियों पर डेमोलिशन की भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की गई, उनमें से कितनी संपत्तियों पर पुन: निर्माण हुआ। 
-जिन संपत्तियों को तोड़ा गया, उन्हें दोबारा नहीं बनने देने की जिम्मेदारी किन अधिकारियों पर थी। 
-कार्रवाई के बाद भी यदि संपत्ति बनती है, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई हुई है। अगर हुई है, तो जानकारी दें।  
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com