लाइफस्टाइल– यह समय व्यपार का है, आज दुनिया में हर कोई व्यपार करना चाहता है, अपनी दम पर आगे बढना चाहता है ऐसे में उसे जो भी आइडिया सूझता है वह इस पर काम करता है फिर चाहे उसको लेकर कोई भी कुछ भी राय क्यों न बनाए| दरअसल आपको बता दें कि ऐसा ही एक स्टार्टअप शुरू किया गया है जिसमें अविवाहित जोड़ों को होटलों में रूम दिलवाया जाता है| आपको बता दें कि इस समय यह वेबसाइट देश के युवाओं में काफी ज्यादा पापुलर हो चुकी है और ज्यादातर लोग इस वेबसाइट का फ़ायदा उठा रहे है|
गौरतलब है कि आजकल युवा जोड़े जहाँ भी पाए जाते है अक्सर पता चलता है कि पुलिस तो उन्हें परेशान करती ही करती है लेकिन उनके साथ ही साथ तमाम असमाजिक तत्व भी ऐसे जोड़ों को परेशान करने के लिए आते जाते ही रहते है और भद्दे-भद्दे कमेन्ट करने से लेकर उनकी अश्लील वीडियो आदि भी बनाने से वे नहीं चूकते है|
दरअसल इसी समस्या को देखते हुए देश में एक बेहद ही बोल्ड स्टार्टअप शुरू किया गया है जिसके माध्यम से देश के युवाओं खासकर कपल्स को होटल्स में रूम उपलब्ध करवाए जा रहे है| होटल्स में अक्सर यह समस्या रही है कि वे 24 घंटे से कम के लिए रूम नहीं देते है लेकिन इस वेबसाइट के साथ ताइअप करने के बाद अब यह युवाओं को घंटे के हिसाब से चार्ज करते है| कोई भी कपल अपना आईडी कार्ड दिखाकर यहाँ पर रूम ले सकता है|