खाने के शौकीन लोग अक्सर खाना बनाने में या फिर खाने पीने में कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं लेकिन कई बार यही एक्सपेरिमेंट आपके लिए जानलेवा बन सकता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिनका एक साथ खाना आपकी जान के लिए खतरा बन सकता है।डिप्रेशन को तुरंत दूर करना है तो अजमाए ये स्पेशल खाना, जरूर करें ट्राई…
तरबूज और पानी
तरबूज में 90 से 95 फीसदी पानी की मात्रा पाई जाती है इसलिए इसे खाने के बाद पानी पीना आपके पाचन रस को पतला बना सकता है।
चाय और दही
अक्सर लोग जल्द बाजी में चाय और दही को एक साथ खा ले लेते है जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। चाय और दही दोनों ही acidic होते हैं दोनों का एक साथ सेवन आपके digestion को नुकसान पहुंचा सकता है।
दही और फल
आयुर्वेद के अनुसार दही और फलों का कॉम्बिनेशन शरीर के लिए खतरा बन सकता है। एक साथ जाकर ये आपके शरीर में एक ऐसा एसिड बनाते हैं जो आपके metabolism पर खराब असर डाल सकता है।
नींबू और दूध
नींबू की एक बूंद भी अगर दूध में पड़ जाती है तो उसका हाल तो आपने कई बार देखा होगा ठीक ऐसा ही हाल आपके पेट में भी हो सकता है। इसलिए इन दोनों का कॉम्बिनेशन पेट के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
दूध और मीट
दूध के साथ मीट को खाना भी जानलेवा बन सकता है इसलिए ऐसा करने से हमेशा बचें।