बंगलुरु : Indian Space Research Organisation (ISRO) आने वाली 15 फरवरी को इतिहास बनाने की तैयारी कर रहा है। क्योंकि इस दिन ISRO 104 सैटेलाइट लांच करेगा जोकि World Record होगा।

राजधानी में मचा हड़कंप लालकिले के अंदर से मिला कारतूसों और हैंड ग्रेनेड का जखीरा
खबर के मुताबिक, ये लांचिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसकोर्ट से होगी। इसरो ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हमने एक साथ 104 सैटेलाइट को 15 फरवरी सुबह 9 बजे सूर्य के समकालिक कक्ष में भेजने का फैसला लिया है।
अपनी सरकार के लिए करिए ये छोटा सा काम, घर बैठे मिलेंगे 35 हजार रूपये
हालांकि, इंडियन स्पेस एजेंसी 22 जून को एक साथ 20 सैटेलाइट लांच कर चुकी है। जबकि 15 फरवरी को एक साथ 104 मिसाइल लांच होने से जून 2014 में 37 सैटेलाइट एक साथ लांच होने का रिकॉर्ड टूट जाएगा। इससे पहले साल 2013 में अमेरिका की नासा ने 29 सैटेलाइट एक साथ लांच कर रिकॉर्ड बनाया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features