सरकारी क्षेत्र की हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी के कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट में जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 6 फीसदी की कमी आई है। इस अवधि में हिंदुस्तान कॉपर को 124.33 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। एक पहले कंपनी को 132.31 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
हिंदुस्तान कॉपर का अन्य खर्च में पिछले साल के मुकाबले 4 फीसदी कम हुआ है। वहीं, एंप्लॉयी कास्ट के साथ पावर और फ्यूल कॉस्ट में सालाना आधार पर 21 फीसदी की कमी आई है। लेकिन, इन सबका लाभ कंपनी को मुनाफे के रूप में नहीं मिला, क्योंकि उसकी अन्य आय में सालाना 62 फीसदी की गिरावट आई है। साथ ही, हिंदुस्तान कॉपर का रेवेन्यू 565 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। वहीं, EBITDA 21 फीसदी बढ़कर 225.7 करोड़ रुपये हो गया।