साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी अनारा गुप्ता इनदिनों भोजपुरी फिल्मों में व्यस्त हैं। अनारा उस वक्त चर्चा में आई थी जब उन्होंने मिस जम्मू का खिताब जीता था। बाद में उनकी एक सेक्स सीडी भी वायरल हो गई थी।

लम्बे वक्त तक इस सीडी की वजह से उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। अनारा आजकल फिर चर्चाओं में हैं। दरअसल, भोजपुरी फिल्मों से ब्रेक लेने के काफी वक्त बाद वे ‘मिलन संजोग’ नाम की फिल्म से वापसी कर रही हैं।
खुशखबरी: पूरा हुआ 15 लाख का वादा, अगले महीने सबके अकाउंट में आएंगे पैसे
अनारा 2001 में मिस जम्मू चुनी गई थी। सेक्स टेप के चलते अनारा रातों रात चर्चाओं में आ गई थी। घटना के बाद अनारा को उनकी मां और 3 भाइयों के साथ अरेस्ट किया गया था। वीडियो की हैदराबाद में फॉरेंसिक जांच करवाई गई, जिसमें पाया गया कि उसमें दिख रही लड़की अनारा नहीं है, जबकि चंडीगढ़ में हुई जांच में इससे उलट नतीजे आए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features