बीजेपी, बीएसपी और समाजवादी पार्टी के ऑफिसों में गुरुवार को भरोसा और घबराहट, दोनों तरह का माहौल दिखा। नेता इस बात का जायजा ले रहे थे कि उनकी पार्टियों का परफॉर्मेंस कैसा रहा।
देर शाम तक एग्जिट पोल के आंकड़े भी आने शुरू हो गए थे। हालांकि एग्जिट पोल्स यूपी में बीजेपी की लीड दिखा रहे हैं लेकिन सभी पार्टियों को भरोसा है कि उनकी ही जीत होने वाली है।इकनॉमिक टाइम्स ने इस सिलसिले में बीजेपी कैंप से बात की, जो पूर्ण बहुमत हासिल करने के लेकर आश्वस्त नजर आया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रिसर्च ऐनालिस्ट्स और डेटा इकट्ठा करने वालों की टीम तैयार की है। इस टीम के आकलन के मुताबिक, पार्टी का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहने वाला है और वह 403 सीटों वाली यूपी एसेंबली में 202 के बहुमत के आंकड़े तक पहुंच जाएगी। टीम के मुताबिक, ‘पार्टी को किसी भी हाल में 190 से कम सीटें नहीं मिलेंगी और यह मुमकिन है कि सीटों की संख्या और बढ़ जाए। इसका मतलब पार्टी को 240 से भी ज्यादा मिल सकती हैं।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features