मुम्बई: रविवार शाम लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आए। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी लेकिन अलग- अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल आते ही राजनीतिक बहस का नया दौर शुरू हो गया। राजनीतिक बहस के साथ ही शेयर बाजार में भी एग्जिट पोल का असर दिखा।

एग्जिट पोल चाहे गलत हो या सही लिकेन इससे शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 811 अंक यानी 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 242.10 अंक यानी 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ खुला।
811 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्स 38741.77 के स्तर पर खुला। वहीं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को 242.10 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 11649.30 के स्तर पर खुला। दिग्गज शेयरों की बात करें तो यस बैंक, एम एंड एम, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, बजाज फाइनेंस, अडाणी पोट्र्स, एचपीसीएल, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और सोभा के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें बैंक, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा और एफएमसीजी शामिल है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को प्री ओपन के दौरान शेयर बाजार हरे निशान पर था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 558.40 अंक यानी 1.47 फीसदी की बढ़त के बाद 38489.17 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 281.60 अंक यानी 2.47 फीसदी की बढ़त के बाद 11688.80 के स्तर पर था। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पैसे की बढ़त के साथ खुला। इस बढ़त के बाद रुपया 69.49 के स्तर पर पहुंचा। वहीं इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 70.22 के स्तर पर बंद हुआ था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features