नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार ने कितनी तैयारी की थी, इसका प्रमाण मुंबई के एचडीएफसी के एटीएम ने दे दी है। यहां एटीएम से 500 के आधे प्रिंट नोट निकले हैं। 500 के आधे प्रिंट नोट की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

बड़ी खबर: बंद हो जायेगे 2000 के नए नोट
मोदी सरकार ने नोटबंदी की घोषणा तो अचानक से कर दी, लेकिन उसकी तैयारियों का जायजा नहीं लिया, जिसके कारण आम आदमी खासा परेशान नजर आ रहा है। नोटों की कमी के कारण पूरे दिन लाइन में खड़े रहने के बाद भी कई लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं।
एटीएम की हालत भी खराब
एटीएम के बाहर भी लंबी कतारें लग रही हैं लेकिन नंबर आने तक पैसा खत्म हो जा रहा है। कई एटीएम में तो पैसे ही नहीं हैं और कई एटीएम अभी भी खराब ही हैं। आधे प्रिंट नोट निकलने के बाद सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की काफी आलोचना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब तैयारी पूरी नहीं थी तो अचानक से नोट बंद करने की जरूरत ही क्या थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features