ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट (एडिलेड) के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। कंगारू टीम के लिए राहत की बात ये है कि नियमित कप्तान पैट कमिंस टीम में लौट आए हैं। कमिंस ने कमर दर्द के कारण पहले दो टेस्ट नहीं खेले थे।
अब वह तीसरे टेस्ट से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बनाए हुए है और तीसरा मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम का एलान
दरअसल, पैट कमिंस (Pat Cummins AUS vs ENG 3rd Test) जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद से किसी भी मैच में नहीं उतरे थे। उनकी कमर में दर्द की समस्या के चलते उन्हें आराम दिया गया था।
जोश हेजलवुड एशेज सीरीज से बाहर
पैट कमिंस की वापसी से जहां कंगारू टीम ने राहत की सांस ली तो टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है। दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अब एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट गंभीर बताई गई है। अब हेजलवुड का ध्यान अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर ही होगा।
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, बो वेबस्टर।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features