एपल के WWDC 2023 इवेंट की तारीख नजदीक आ चुकी, कंपनी ने ट्विटर पर यूजर्स के लिए पहला हैशफ्लैग किया लाइव
June 1, 2023
आईफोन मेकर कंपनी एपल ने अपने एनुअल इवेंट की तैयारियां जोरो-शोरों से करना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों से एपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्ररेंस 2023 को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।
वहीं यूजर्स भी एपल के इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर साल होने वाले इवेंट के लिए एपल हर बार कुछ खास तैयारियां करता है। इसी महीने होने जा रहे एनुअल इवेंट के लिए एपल ने हैशफ्लैग #WWDC23 को रिलीज कर दिया है।
कब हो रहा है Worldwide Developers Conference 2023?
एपल का एनुअल इवेंट (Worldwide Developers Conference 2023) 5-9 जून को होने जा रहा है। इसी के साथ कंपनी ने हैशफ्लैग #WWDC23 के साथ ट्विटर पर इवेंट को लेकर अपना ऑफिशियल वीडियो भी शेयर कर दिया है।
इस हैशटैग के साथ ट्विटर यूजर्स एपल के इवेंट को लेकर ऑफिशियल जानकारियां ले सकेंगे और एपल के इवेंट को जॉइन कर सकेंगे।
कहां होगा Worldwide Developers Conference 2023?
एपल का यह इवेंट 5 जून को एपल पार्क, कैलिफोर्निया (Cupertino, California) में होगा। इसके बाद 6-9 जून तक का इवेंट ऑनलाइन होगा। बता दें, एपल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 (10:30 pm IST) होने जा रहा है।
इवेंट के पहले दिन हर साल की तरह की-नोट इन-पर्सन ही रखा जाएगा। एपल का एनुअल इवेंट सीईओ टिम कुक होस्ट कर सकते हैं। एपल के नए प्रॉडक्ट्स का एलान स्टेज से कंपनी के सीईओ टिम कुक करते नजर आ सकते हैं। बता दें एपल का इस साल होने जा रहा यह एनुअल इवेंट इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि बीते साल एपल का इवेंट कोरोना महामारी की वजह से ऑनलाइन आयोजित किया गया था।
कौन-सी सर्विस और प्रोडक्ट को लेकर हो सकते हैं एलान?
एनुअल इवेंट (Worldwide Developers Conference 2023) में कंपनी अपने यूजर्स के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17, iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10, और tvOS 17 को रिलीज किया जा सकता है। इन अपडेट के साथ कंपनी यूजर्स के लिए नए फीचर्स और कुछ सुधारों को जोड़ सकती है।