भारत में एप्पल स्टोर दिवाली ऑफर के तहत एप्पल ऐरपोडस मुफ्त में दे रहा है. दिवाली का ये आकर्षक ऑफर 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे. यदि आप एप्पल iPhone 11 खरीदते हैं तो आपको एप्पल ऐरपोडस फ्री में मिलेगा. ये भी देखना होगा कि स्टोर में वो अवेलबल है या नहीं. एप्पल ने कुछ दिनों पहले ही ऐप्पल स्टोर को भारत में लाइव किया है और अब उसने दिवाली ऑफर की का एलान कर दिया. कंपनी का कहना है कि यदि आप हाल ही में लॉन्च किए गए ऑनलाइन स्टोर से iPhone 11 खरीदते हैं तो एप्पल एयरपॉड्स फ्री में मिलेगा. एप्पल ने अपने ऑनलाइन स्टोर के होमपेज पर इस दिवाली ऑफर का एलान किया है.
एप्पल ऐरपोडस की कीमत: ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर, चार्जिंग केस वाले एयरपॉड्स की मूल्य, 14,900 रुपये है. वायरलेस चार्जिंग केस वाले एयरपॉड्स की कीमत 18,900 रुपये है. ऐरपोडस प्रो के लिए ग्राहकों को 24,900 का भुगतान करना होगा.
जानिए iPhone 11 की कीमत: 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले iPhone 11 बेस वेरिएंट की कीमत 68,300 रुपये है. 128GB स्टोरेज वाले की कीमत 73,600 रुपये और 256GB के लिए 84,100 रुपये है. EMI के जरिए इसे 8,038 रुपये प्रति महीने के तहत खरीदा जा सकता है. यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है जिसे आप iPhone 11 के लिए एक्सचेंज करना चाहते हैं. तो आप इसे 5,802 रुपये प्रति महीने ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
एप्पल अमेज़न और फ्लिपकार्ट से जुड़ने के लिए अक्टूबर के मध्य से अपनी विशेष त्योहारी सीजन की पेशकश शुरू कर रहा है. अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 17 अक्टूबर और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है.