लखनऊ , 25 अक्टूबर। सपा एलएसी आशु मलिक को रविवार की सुबह फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। इसके बाद आशु मलिक ने इस संबंध में हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है। सर्विलांस की मदद से पुलिस को इस बात पता चला कि आशु मलिक को धमकी वाराणसी के नम्बर से दी गयी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

इंस्पेक्टर हजरतगंज विजय मल यादव ने बताया कि रविवार की दोपहर एमएलसी आशु मलिक ने पुलिस से लिखित शिकायत की उनके मोबाइल फोन पर सुबह के वक्त एक कॉल आयी थी। फोनकर्ता ने उनको जान से मारने की धमकी दी और फिर फोन काटा दिया था। फोन पर मिली जान से मारने की धमकी के बाद आशु मलिक ने इस संबंध में हजरतगंज कोतवाली में आईपीस की धारा 507 के तहत एफआईआर दर्ज करायी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि सर्विलांस की मदद से छानबीन के दौरान पुलिस को इस बात का पता चला है कि एमएलसी को धमकी वाराणसी से मोबाइल फोन से दी गयी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। चंद रोज पहले एमएलसी आशु मलिक ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव की चिट्ठी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने बिना नाम लिए ही पार्टी के नेता पर पार्टी में फूट डालने का आरोप लगाया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features