अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त डाटा के इस दौर में भारती एयरटेल ने वोडाफोन और जियो जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए 199 रुपए वाला नया प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का यह प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, जो 28 दिन की वैधता के साथ आता है।
एयरटेल के इस प्लान से पहले वोडाफोन ने भी 199 रुपए का ही प्लान पेश किया था। एयरटेल के इस टैरिफ प्लान में प्रीपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलता है। साथ ही रोमिंग में इनकमिंग कॉलिंग भी मुफ्त रहेगी। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड एसएमएस और 28 दिन के लिए मात्र 1 जीबी डेटा मिलता है। ये प्लान सभी वर्तमान और नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। 199 रुपए वाले टैरिफ प्लान का लाभ चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, मुबंई और कर्नाटक सर्किल के ग्राहक ले सकते हैं।
वहीं बात करें वोडाफोन के प्लान की तो उसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग के साथ 1 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इसकी वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा वॉयस कॉलिंग में एक दिन के लिए 250 मिनट और एक हफ्ते में 1000 मिनट की लिमिट है। इसके बाद 30 पैसे/मिनट का चार्ज लगाया जाएगा।