भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल इंडस्ट्री में बढ़ती स्पर्धा को देखते हुए टेलिनॉर इंडिया को खरीदने संबंधित अग्रीमेंट साइन कर लिए हैं। दोनों कंपनियों के विलय को अब रेग्युलेटरी मंजूरी का इंतजार है।
अग्रीमेंट के अनुसार एयरटेल और टेलिनॉर इंडिया में विलय होगा और एयरटेल मंजूरियों के मिलते ही टेलिनॉर को टेक ओवर कर लेगा। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा, ‘इस अधिग्रहण से कोई नुकसान नहीं होना है। 2016 की चौथी तिमाही में टेलिनॉर की कुल वैल्यू NOK 0.3 बिलियन थी। अग्रीमेंट के अनुसार एयरटेल टेलिनॉर की स्पैक्ट्रम पेमेंट और दूसरे कॉन्ट्रैक्ट्स का अपने हाथ मे ले लेगा।’
संबंध बनाते समय लड़की ने कहा- मुझसे शादी कर लेना, तभी….
इसके साथ ही देश के 7 सर्किल्स- आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी (ईस्ट), यूपी (वेस्ट) और असम में ऑपरेशनल टेलिनॉर इंडिया का अधिग्रहण एयरटेल कर लेगा। खास बात यह है कि इन सर्किल्स में आबादी काफी ज्यादा है और ग्रोथ की संभावनाओं का खारिज नहीं किया जा सकता।