सीरिया में जारी धमाकों का खूनी मंजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हथियारों के डिपो पर ये हमला किया गया है। अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन धमाके की आवाज को काफी जोरदार बताया गया है।
बता दें कि हाल ही में हुए रसायनिक हवाई हमले ने पूरे सीरिया को हिला कर रख दिया था। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब शहर में संदिग्ध रासायनिक हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और करीब 400 से ज्यादा लोग कथित तौर पर घायल हो गए।
इस हमले के बाद सीरिया की सरकार पर उंगलिया उठने लगी। इस हमले की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा हस्तक्षेप की मांग की गई है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के लिए सीरिया के राष्ट्रपति बसर-अल-असद और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को जिम्मेदार ठहराया है।
सीरिया सरकार को सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने 59 मिसाइलों का अटैक किया जिसमें कई आतंकी मारे गए। इस हमले के लिए अमेरिका ने कथित तौर पर रूस को चेताया था।