देश की बड़ी एयरलाइंस कंपनियों में शुमार जेट एयरवेज अब अपने सभी बोइंग 777 विमानों में फर्स्ट क्लास की सीट खत्म करके उनकी जगह बिजनेस क्लास व इकोनॉमी क्लास में सीटों को बढ़ाएगा। अभी प्रत्येक प्लेन में 8 फर्स्ट क्लास, 30 बिजनेस क्लास और 308 इकोनॉमी क्लास सीटें होती हैं। इस हिसाब से कुल मिलाकर एक बार में 346 यात्री सफर कर सकते हैं।
बिजनेस, इकोनॉमी क्लास में टिकट बुकिंग सबसे ज्यादा
एयरलाइंस के मुताबिक ज्यादातर लोग बिजनेस और इकोनॉमी क्लास में सबसे ज्यादा सफर करते हैं। 2019 के बाद से कंपनी में इन दोनों क्लास में सीटें बढ़ जाएंगी। ऐसा करने में कितना खर्चा आएगा, उसके बारे में जेट एयरवेज ने जानकारी देने से मना कर दिया है।
जेट के पास हैं इतने विमान
जेट एयरवेज के पास फिलहाल 110 विमान हैं, जिनमें बी777-300, ए330-200/300, बी737 और एटीआर 72-500/600 शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी का 21 एयरलाइंस के साथ कोड शेयरिंग एग्रीमेंट व 107 इंटरलाइन पार्टनर के साथ में करार है।