एयर फ्रांस ने मुस्लिम देशों के 21 लोगों को अमेरिका की यात्रा करने से रोक दिया क्योंकि उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए आव्रजन प्रतिबंध के कारण प्रवेश देने से मना कर दिया जाता। एयर फ्रांस ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका की सरकार ने शनिवार को नए प्रतिबंध के बारे में सूचित किया है और उनके पास अमेरिका जाने वाले विमानों में यात्रियों को सवार होने से रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

एयरलाइंस की महिला प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि 21 लोगों को अमेरिका की यात्रा करने से रोक दिया गया है। उन्होंने यात्रियों के नाम, उनके देश के नाम या अन्य ब्यौरा मुहैया नहीं कराया है। दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने भी ऐसा ही किया है।
मुस्लिम देशों पर बैन के बाद, अगला नंबर पाकिस्तान का हो सकता है: व्हाइट हाउस
यात्री सात मुस्लिम बहुल देशों के थे, जो तीन महीने तक यात्रा प्रतिबंध से प्रभावित हैं। ये देश हैं-इराक, सीरिया, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features