टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को कहा कि ट्विटर (Twitter) डील को अस्थायी तौर पर होल्ड कर दिया गया है। एलन मस्क की मानें, तो ट्विटर के करीब 5 फीसदी से ज्यादा अकाउंट फेक या फिर स्पैम हैं, जिसकी वजह से कैलकुलेशन डिटेल सपोर्ट नहीं कर रही हैं।
उन्होंने See’s Candies को टक्कर देने के लिए कैंडी कंपनी खोलने की घोषणा की थी. लेकिन, बाद में वो इससे पीछे हट गए. कुछ इस तरह वो ट्विटर का साथ भी कर सकते हैं.
हालांकि, इस डील से अगर वो पीछे हटते हैं तो उन पर 1 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है. क्योंकि इसको लेकर कंपनी और उनके बीच एक एग्रीमेंट हुआ है जिसमें इस डील को कैंसिल करने की स्थिति जो पार्टी डील कैंसिल करेगी उसे 1 बिलियन डॉलर जुर्माने के तौर पर देना होगा.
इस डील को कैंसिल करने की जो सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है वो ये है कि ट्विटर में उनकी हिस्सेदारी सामने आने के बाद उनकी कंपनी टेस्ला का शेयर लगातार नीचे गिर रहा है. ट्विटर डील में वो कुछ पैसे टेस्ला के शेयर को बेच कर भी देने वाले हैं. लेकिन, शेयर के प्राइस कम रहने से उनको यहां पर दिक्कत आ सकती है.