 
 
उन्होंने ट्वीट में बनाई जा रही एलीवेटेड रोड का फोटो भी डाला था। उनके ट्वीट के बाद सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सपा सरकार के समय शिलान्यास की गई योजनाओं का उद्घाटन करने की परंपरा निभाने में लगी है।
अखिलेश यादव सरकार ने गाजियाबाद में जिस एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया है, वह देश की सबसे लम्बी एलिवेटेड सड़क है जो सिंगल पिलर पर खड़ी है। इस सड़क के निर्माण के पीछे अखिलेश यादव की सोच प्रदेश की जनता के लिए विश्वस्तरीय सुविधा देने की रही हैं।
वह मानते हैं कि सड़क की रफ्तार से ही आर्थिक प्रगति की रफ्तार तय होती है। सपा सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, मेट्रो रेल, आईटी सिटी, साइकिल ट्रेक, इकाना इन्टरनेशनल स्टेडियम जैसे उदाहरण पूरे देश में दूसरे नहीं है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					