#फोटोशूट: यह जवानी है दीवानी’ और ‘नौटंकी साला, एवलिन शर्मा ने पोस्ट की आग लगाती तस्वीरें August 22, 2017 तस्वीरों में आप एवलिन शर्मा को देख सकते हैं. उन्होंने एक मशहूर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. भारतीय जर्मन अभिनेत्री ने अपने इस फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन बोल्ड तस्वीरों में एवलिन व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. जिसमें वह टू-पिस बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. एवलिन शर्मा ‘यारियां’, ‘यह जवानी है दीवानी’ और ‘नौटंकी साला!’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. तस्वीरों के शूट की लोकेशन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा है कि ये शूट गोवा में हुआ है उन्होंने आगे जानकारी दी है कि इस शूट के लिए भारत के पहले डिज़ाइनर्स में शुमार रहे एक डिज़ाइनर उन्हें चुना है. एवलिन ने इस डिज़ाइनर को भी टैग किया है जिनका नाम Wendell Rodricks है. वहीं उन्होंने इस शूट के डिफाइन करने के लिए #evelynsharma #editorial #throwback #Goa #JungleQueen जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है. देखें चंद और तस्वीरें #फोटोशूट: यह जवानी है दीवानी' और 'नौटंकी साला एवलिन शर्मा ने पोस्ट की आग लगाती तस्वीरें! 2017-08-22 tosnews