महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को 18वें एशियाई खेलों के समापन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है. आज समापन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा.
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने पीटीआई से कहा, ‘ रविवार के कार्यक्रम के लिए रानी को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया.’
एशियान गेम्स के उद्घाटन समारोह के लिए स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया था, जिन्होंने इन खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता.
23 साल की रानी की कप्तानी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने 20 साल के पदकों को सूखा खत्म करते हुए रजत पदक जीता है. टीम हालांकि फाइनल में जापान से 1-2 से हार के कारण 36 साल बाद स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई.
लगभग 550 भारतीय खिलाड़ियों के दल में से ज्यादातर खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं और ध्वजवाहक का चयन वहां मौजूद खिलाड़ियों में से किया गया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features