एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ी

एशिया कप 2022 का खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार माने जाने वाली टीम इंडिया का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है. टीम इंडिया सुपर 4 के मुकाबलों से ही एशिया कप से बाहर हो गई है. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है. टीम इंडिया को अगले ही महीने टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, ऐसे में टीम का ये प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ सकती है. टीम की ओपनिंग जोड़ी रही फेल  एशिया कप 2022 में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम की पहली पसंद रहे, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्ले से इस टूर्नामेंट में एक-एक बड़ी पारी ही देखने को मिली. रोहित शर्मा ने एशिया कप 2022 की 4 पारियों में 33.25 की औसत से सिर्फ 133 रन ही बनाए. वहीं, केएल राहुल ने तो 5 पारियों में 26.40 की औसत से 132 रन ही बनाए. मिडिल ऑर्डर फिर दिखा कमजोर  एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में भी कोई अपनी छाप नहीं छोड़ सका. टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, ऋफभ पंत और दिनेश कार्तिक जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन कोई भी खिलाड़ी लगातार रन नहीं बना सका. टीम इंडिया पूरे एशिया कप 2022 में आखिरी के ओवरों में रन बनाने के लिए जूझते हुए आई. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम का मिडिल ऑर्डर एक बड़ी कमजोरी साबित हो सकता है. रोहित को खली इन खिलाड़ियों की कमी  एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की कमी सबसे ज्यादा महसूस ही. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जमकर रन दिए. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का ठीक होना काफी जरूरी है. ये दोनों ही मैच विनर गेंदबाज चोट के चलते एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके थे.
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com