एशिया कप 2025 में IND vs PAK मैच होगा बॉयकॉट

Harbhajan Singh on IND vs PAK: “खून और पानी एक साथ हीं बह सकते। हम उनको इतनी अहमियत क्यों देते हैं?…” ये बयान हैं पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का, जिनसे जब भारत के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सीधे ये जवाब दिया और बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया।

बता दें कि एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है और टूर्नामेंट में भारत-पाक का मैच 14 सितंबर के लिए शेड्यूल हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव की वजह से इस मैच को लेकर लगातार दिग्गज बहिष्कार करने की डिमांड कर रहे हैं।

Harbhajan Singh ने IND vs PAK मैच का बहिष्कार करने की मांग की
दरअसल, हरभजन सिंह हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का हिस्सा रहे, जहां इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ ग्रुप-स्टेज और सेमीफाइनल मैच खेलने से मना किया।

इस स्क्वॉड में शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और युसुफ पठान जैसे दिग्गजों ने पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ इनकार किया।

अब एशिया कप से पहले हरभजन सिंह का कहना है कि सबसे पहले देश आता है और उन्हें लगता है कि सूर्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को भी पड़ोसी देश के साथ खेलने से मना कर देना चाहिए।

भज्जी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुए इंटरव्यू में कहा,
“उन्हें समझना होगा कि क्या जरूरी है और क्या नहीं। ये सिंपल है। मेरे लिए हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा हुआ है, उनका परिवार जो कई बार उनको देख नहीं पाते, उनकी शाहदत हो जाती है और वो घर वापस नहीं लौट पाते हैं। उनका इतना बड़ा त्याग होता है हम सबके लिए। तो ये बहुत छोटी सी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच नहीं छोड़ सकें।”

बता दें कि भारतीय टीम को एशिया कप 2025 के लिए ओमान, यूएई और पाकिस्तान को ग्रुप-ए का हिस्सा है, जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका की टीम ग्रुप-बी का हिस्सा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com