एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 11409 वैकेंसी निकाली गई

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एमटीएस और हवलदार के पदों पर 11409 वैकेंसी निकाली गई है। इनमें एमटीएस के 10880 और हवलदार के 529 पद हैं। ये वैकेंसी संभावित हैं। भविष्य में इन्हें अपडेट भी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ssc.nic.in पर शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 है। इस बार एमटीएस हवलदार भर्ती के एग्जाम पैटर्न व चयन प्रकिया में बदलाव किया गया है। पिछली बार देशभर में 37,94,607 अभ्यर्थियों ने एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए आवेदन किया था। इस बार भी लाखों आवेदन आने की संभावना है। यहां पढ़ें भर्ती की 10 खास बातें  1. एमटीएस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप सी लेवल की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल पद जैसे ) की भर्ती की जाएगी। एमटीएस भर्ती के माध्मम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी। 2. आयु सीमा दो आयु वर्ग में वैकेंसी एमटीएस की वैकेंसी दो आयु वर्ग में निकली है- 18 वर्ष से 25 वर्ष व 18 वर्ष से 27 वर्ष। इन पदों की कटऑफ भी अलग अलग निकलेगी। एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 3. हवलदार – दो आयु वर्ग में वैकेंसी है –  18 वर्ष से 25 वर्ष व 18 वर्ष से 27 वर्ष। सीबीएन में पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष और सीबीआईसी के लिए 27 वर्ष है। एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 3. शैक्षणिक योग्यता – दोनों पदों के लिए – 10वीं पास। कटऑफ डेट 17 फरवरी 2023 रखी गई है। 4. वेतनमान  एमटीएस सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक हवलदार सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक 5. एमटीएस व हवलदार चयन प्रक्रिया सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट पेपर होगा। एग्जाम 45-45 मिनट के दो सत्रों में होगा। सत्र-1 में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रोब्लम सोल्विंग व रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन  से प्रश्न पूछे जाएंगे। सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी जबकि सेशन 1 में नहीं। अब डिस्क्रिप्टिव पेपर-2 हटा दिया गया है। सेशन -2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। सेशन वन 60  अंक का होगा जिसमें 20 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि सेशन टू 75 अंका का होगा जिसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे। यानी हर सवाल तीन अंका का होगा। 6. एमटीएस पदों का चयन पहले सेशन – 1 का प्रदर्शन चेक होगा। इसमें जो सफल होगा उसका सेशन 2 का पेपर चेक होगा। 7. हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया –  कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट। पुरुष की हाइट – 157.5 सेमी. महिला की हाइट- 152  सेमी. और कम से कम  48 किलो वजन हो। पुरुष का सीना – 81 सेमी. 8. हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम पुरुष – 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। महिलाएं – 20 मिनट में 1 किमी की रेस।9. कैसे बनेगी मेरिट एमटीएस पदों के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट सेशन 2 में परफॉर्मेंस के आधार पर बनेगी। जबकि हवलदार पदों के लिए लिखित परीक्षा में पास होने वालों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जो पास होंगे उनकी मेरिट सेशन-2 परीक्षा के मार्क्स के आधार पर बनेगी। पीईटी पीएसटी सिर्फ क्वालिफाइंग होंगे। 10. अहम तिथियां  ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि –  18-01-2023 से 17-02-2023 ऑनलाइन प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 17-02-2023 (23:00) ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि  – 19-02-2023 (23:00) ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि – 19-02-2023 (23:00) चालान के माध्यम से फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 20-02-2023 आवेदन पत्र में सुधार के लिए ‘विंडो’ की तिथियां- 23-02-2023 से 24-02-2023 कंप्यूटर आधारित परीक्षा का समय – अप्रैल, 2023
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com