एससी/ एसटी आयोग के चेयरमैन व पूर्व डीजीपी बृजलाल और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज ,जानिए क्यों

लखनऊ: एससी/ एसटी आयोग के चेयरमैन व पूर्व डीजीपी बृजलाल पर उनकी बहु ने दहेज उत्पीडऩ समेत अन्य कई संगीन आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता का आरोप है कि ससुरालीजनों ने दहेज में 20 लाख रुपये की मांग की। इसके अलावा उस पर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दबाव बनाया। विवाहिता ने पति पर नशीली गोलियां खिलाकर उसकी निजी फोटो खींचने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


गोरखपुर के बशारतपुर की रहने वाली अनिता कुमारी ने बताया कि 9 फरवरी 2018 को उसकी शादी पूर्व डीजीपी बृजलाल के बेटे अपूर्व कृष्ण से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। असमर्थता जताने पर पति व अन्य लोग उसके साथ मारपीट करते। अनिता का आरोप है कि ससुरालीजनों ने उस पर किडनी ट्रांसप्लांट की रजामंदी देने के लिए दबाव डाला और जबरन एक फार्म पर साइन लेने की कोशिश की।

मना करने पर पति समेत अन्य लोगों ने उसे पीटा। विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसकी निजी तस्वीरें व वीडियो बनाये और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मानसिक प्रताडऩा दी। पुलिस ने उसकी तहरीर पर पति अपूर्व कृष्ण, ससुर बृजलालए सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com