जब से ‘बाहुबली 2’ रिलीज हुई है तभी से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में शाहरुख खान ने ये फिल्म देखी थी और अब ए आर रहमान ने कांस फिल्म फेस्टिवल से लौटकर ‘बाहुबली 2’ देखी। इस बारे में उन्होंने अपने फेसबुक पर पोस्ट भी किया है।यह भी पढ़े: यूपीः चुनावी रंजिश में समाजवादी पार्टी के नेता की हत्या
ए आर रहमान ने लिखा, ‘मैंने चेन्नई में ‘बाहुबली 2′ देखी। मैं आशा करता हूं कि ये फिल्म 2000 या इससे ज्यादा का आंकड़ा पार कर ले।’ उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए लिखा कि फिल्म ने साउथ की फिल्मों को नई पहचान दी है।
इसके रिप्लाई में एसएस राजमौली ने लिखा, ‘आपका धन्यवाद सर। आपकी प्रशंसा ने इसे स्पेशल बना दिया है।’
ए आर रहमान कांस फेस्टिवल में फिल्म ‘संघमित्रा’ और अपने डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘ली मस्क’ को प्रमोट करने गए थे। ए आर रहमान कांस में ‘संघमित्रा’ के कास्ट और क्रू के साथ नजर आए। यहां उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर सुंदर सी और फिल्म के स्टार्स श्रुति हसन, जयम रवि और आर्या भी मौजूद थे। फिल्म में श्रुति एक योद्धा राजकुमारी बनी हैं।