मुंबई। सिनेमा ऑनर्स एंड एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओईएआई) ने शुक्रवार को कहा कि देश में पाकिस्तानी कलाकार अभिनीत फिल्में थिएटरों में नहीं दिखाई जाएंगी। यह फैसला करण जौहर प्रोडक्शन की ‘ए दिल है मुश्किल’ की रिलीज से पहले आया है। इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया है। फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।
सीओईएआई के अध्यक्ष नितिन दतर ने बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक के बाद कहा, “यह फैसला देशभक्ति की भावनाओं और राष्ट्रीय हित में लिया गया है। हमारा सभी सिनेमा मालिकों से आग्रह है कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार अभिनीत फिल्म को थिएटर में दिखाए जाने से बचें।” उन्होंने कहा, “हम देशहितों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म जगत से जुड़े अन्य संघों से भी इस पर विचार करने की प्रक्रिया में हैं।”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features